भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) मैच की शुरुआत हो चुकी है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. यानी इंडियन टीम सीरीज के लगातार तीनों मुकाबलों में टॉस (Most Toss loss) गंवा चुकी है. इंडियन टीम के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया लगातार 13वीं बार टॉस गंवा चुकी है. इंडियन टीम ने आखिरी बार 31 जनवरी 2025 को टॉस जीता था. इसके साथ ही भारत ने वेस्टइंडीज के 12 मैचों में लगातार टॉस हारने के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.