गली बॉय. रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, सिद्धांत चतुर्वेदी और विजय वर्मा स्टारर इसफिल्म को ज़ोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है. 14 फरवरी के दिन रिलीज किया गया थाफिल्म को.‘गली बॉय’ ने रिलीज़ के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को 13.10 करोड़ रुपए,शनिवार को 18.65 करोड़ रुपए और रविवार को छप्परफाड़ 21.30 करोड़ रुपए का कारोबारकिया. ये सब जोड़ने पर चार दिनों में ज़ोया अख्तर की इस फिल्म का टोटल कलेक्शन बनताहै 72.45 करोड़ रुपए.