लॉकडाउन की वजह से कई कंपनियों में काम बंद हो गया है. दिहाड़ी मजदूर, और छोटे-मोटेकाम करके पैसे कमाने वाले लोग बेहद परेशानी में हैं. कुछ दिन पहले दिल्ली से अपनेअपने गांवों को लौटते हुए लोगों की तस्वीरें वायरल हुईं. इनमें से अधिकतर लोग ऐसेथे, जिनके पास दो जून की रोटी के भी पैसे नहीं थे. ये तस्वीरें देख कर कई लोग आहतहुए. कई लोगों ने सरकार पर सवाल उठाए. कई लोगों ने पूछा, हम क्या कर सकते हैं इनकेलिए?