जब किसी देश के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री भारत आते हैं तो उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर कासम्मान दिया जाता है. इसके अलावा भी जो विशिष्ट अतिथि भारत आते हैं, उन्हें भी येसम्मान दिया जाता है. सरल शब्दों में कहें तो भारतीय सशस्त्र सेना VVIP के सम्मानमें गार्ड ऑफ ऑनर का आयोजन करती है. 1947 में जब भारत आजाद हुआ तो देश की तीनोंसेनाओं को मिलाकर एक खास टुकड़ी बनाई गई थी. इसमें थल सेना, नौसेना और वायुसेना के100 लोगों को शामिल किया गया. देखिए वीडियो.