भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर की रणनीतियां, उनके फैसले और उनके बयान कई खिलाड़ियों कोसमझ नहीं आ रहे हैं. कभी सुनील गावस्कर तो कभी अनिल कुंबले गंभीर पर सवाल उठाते नजरआए हैं. मगर वर्ल्ड चैंपियन कप्तान कपिल देव ने तो गंभीर को कोच मानने से ही इनकारकर दिया. उनका कहना है कि गंभीर जो कर रहे हैं, वह कोचिंग नहीं है. उन्होंने आगेक्या कहा? ये जानने के लिए वीडियो देखें.