आखिरकार इंग्लैंड क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम में उस बॉलर को जगह मिल ही गई जिसके लिएसारी जुगत हो रही थी. कैरीबियाई आइलैंड के बारबेडोस में पैदा हुए जोफ्रा आर्चर कोइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने देखते ही अपनी टीम में शामिल करने का फैसला करलिया था. 24 साल के जोफ्रा को इंग्लैंड टीम में आखिरी मौके पर शामिल किया गया है.अभी इसी महीने जोफ्रा को इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम में शामिल किया गया था.डेविड विली को टीम से बाहर किया गया है. देखिए वीडियो.