जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक पूरा किया. इस शतक के साथ ही रूट टेस्टक्रिकेट में सबसे अधिक शतक बनाने वालों में 15वीं रैंक पर आ गए हैं. भारत के साथखेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में जो रूट का बल्ला खूब चला और उन्होंनेइसमें चार शतक लगाए. जो रूट पिछले दो सालों से कमाल की फॉर्म में है. उन्होंने2021-2022 में अब तक कुल 11 शतक लगाए हैं. खास बात तो ये है कि अब उन्होंने क्रिकेटजगत के लेजेंड्स विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को भी टेस्ट शतकों के मामले में पीछेछोड़ दिया है. देखें वीडियो