जावेद मियांदाद. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वालेविकेटकीपर-बल्लेबाज़. अपने बयानों से हेडलाइंस में बने रहते हैं, एक बार फिर वहीकिया है. बयान दिया है भारत के खिलाफ. जावेद ने ICC से सिफारिश की है कि वो भारतमें किसी भी टीम को खेलने की अनुमति न दे. हाल ही में पाकिस्तान में 10 साल बादकिसी होम सीरीज़ का आयोजन हुआ था. इसमें श्रीलंका की टीम ने यहां आकर दो टेस्टखेले. मतलब जिनके देश में खुद 10 साल से बैन लगा था, वो कह रहे हैं भारत मेंखिलाड़ी सुरक्षित नहीं है. इससे बड़ी आयरनी क्या होगी.