साउथैम्पटन के मैदान पर काइल जेमिसन ने हमारे बल्लेबाज़ों को किस तरह से परेशानकिया था. ये हमने देखा ही है. लेकिन अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ में जिमी एंडरसनउनसे कम घातक नहीं होने वाले. इस बात का सबूत है उनकी करंट फॉर्म. इंग्लैंड के पेसरजेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में तो 617 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट वाले तेज़गेंदबाज हैं ही. लेकिन अब उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों में 1000 हजार विकेटों केमाइलस्टोन को छू लिया है. काउंटी चैम्पियनशिप के मुकाबले में वो फर्स्ट क्लास मैचोंमें 1000 विकेट लेने वाले 14वें गेंदबाज बन गए हैं. जबकि इस मकाम तक पहुंचने वालेवो सिर्फ 5वें तेज गेंदबाज हैं. देखिए वीडियो.