ईश सोढ़ी रन-आउट होकर फिर बैटिंग करने चले आए, बांग्लादेश को भारी पड़ गया!
बांग्लादेश-न्यूज़ीलैंड मैच में एक अजब घटना घटी. बांग्लादेश वालों ने न्यूज़ीलैंड के एक बैटर को रनआउट किया. और फिर वापस बुला लिया. घटना 23 सितंबर, शनिवार की है. बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा था.