आखिरकार क्रिस गेल और पार्थिव पटेल बिक गए हैं. उन्हें भी घर मिल गया है. गेल पर प्रीति जिंटा मेहरबान हुईं. किंग्स 11 पंजाब ने उन्हें 2 करोड़ में खरीदा. वहीं पार्थिव को 1.70 करोड़ में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने खरीदा. मन में वही कहावत आ रही है कि जैसे इनके दिन बहुरे, वैसे सबके दिन बहुरें.