मेगा ऑक्शन में शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा.संडे, 24 नवंबर को जेद्दा में हुए ऑक्शन में शमी के लिए टीम्स ने खूब इंट्रेस्टदिखाया और अंत में वह 10 करोड़ में बिके. पिछले ऑक्शन में शमी को 6.25 करोड़ मेंखरीदा गया था. वह गुजरात के साथ थे. लेकिन चोट के चलते शमी लगभग एक साल तक क्रिकेटसे दूर थे. ODI World Cup 2023 के बाद से ही शमी क्रिकेट नहीं खेल रहे थे. उन्होंनेहाल ही में वापसी की. और इसी के चलते मांजरेकर का कहना था कि उन्हें इस बार ज्यादापैसे नहीं मिलेंगे. मामले पर ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो-