इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2025 शुरू होने में थोड़ा वक्त है. इससे पहले मेगा ऑक्शनहोने हैं और उससे पहले आएंगे रिटेंशन के नियम. जिससे पता चलेगा कि टीम्स ऑक्शन सेपहले कितने प्लेयर्स को रिटेन कर सकती हैं. 29 सितंबर को BCCI की सालाना जनरलमीटिंग (AGM) होगी और इसी के आसपास नियमों को पब्लिक किया जा सकता है. ऐसी सूचनाIPL फ़्रैंचाइज़ मालिकों और ऑफ़िशल्स को भेजी गई है.