राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ़ हाई-वोल्टेजक्लैश के दौरान ईडन गार्डन्स में शानदार पावर-हिटिंग प्रदर्शन किया. 207 रनों केलक्ष्य का पीछा करते हुए, 8वें ओवर में RR 72/5 विकेट खो चुकी थी तभी पराग नेमोर्चा संभाला. 13वें ओवर में, पराग ने मोईन अली की गेंदों पर लगातार छह छक्केजड़कर खेल का रुख पलट दिया. उन्होंने अगले ही ओवर में वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर एकऔर शानदार छक्का जड़ा, जिससे लगातार छह छक्के बन गए. क्या हुआ मैच में, लल्लनटॉपन्यूजरूम से बता रहे हैं रविराज और सुकांत. जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.