‘हाउस अरेस्ट’ शो में अश्लीलता फैलाने के आरोप में एक्टर एजाज खान पर एफआईआर हुईथी. अब एक महिला एक्टर ने मुंबई के चारकोप थाने में एक्टर एजाज खान के खिलाफशिकायत दी है. महिला एक्टर ने एजाज खान पर रेप का आरोप लगाया है. पीड़ित एक्ट्रेसके अनुसार एजाज खान ने अपने हाउस अरेस्ट शो में उन्हें होस्ट का रोल देने के लियेबुलाया था. जब शूट चल रहा था तभी एजाज खान ने पीड़ित को पहले प्रपोज किया और बाद मेअभिनेत्री के घर जाकर रेप किया. क्या है पूरी खबर, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.