जो लोग अपनी संपत्ति का निवेश करना चाहते हैं, वे अक्सर शेयर मार्केट या म्यूचुअलफंड में अपना पैसा लगाते हैं, लेकिन जो लोग जोखिम लेने की हिम्मत नहीं रखते, वेअपना पैसा फिक्स्ड डिपॉजिट में लगाना पसंद करते हैं. लेकिन FD पर रिटर्न उतना अच्छानहीं होता जितना होना चाहिए. तो, अगर आप भी एक रूढ़िवादी निवेशक हैं, लेकिन FD सेज़्यादा फिक्स्ड इनकम भी चाहते हैं, तो यह वीडियो आपके लिए है. और इसका जवाब हैसरकारी बॉन्ड. निवेश के विकल्प के तौर पर बॉन्ड सिर्फ़ सुरक्षित ही नहीं हैं, बल्किआपको एक निश्चित समय में फिक्स्ड रिटर्न भी देते हैं. तो, मालामाल वीकेंड के इसएपिसोड में हम सरकारी बॉन्ड के बारे में सब कुछ बताएंगे, उनमें कैसे निवेश करें औरबॉन्ड में निवेश करते समय क्या करें और क्या न करें. विस्तार से जानने के लिए देखेंमालामाल वीकेंड का ये एपिसोड.