भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद BCCI के IPL 2025 को दोबारा शुरुकरने की घोषणा की. 17 मई से मुकाबले फिर से शुरु होंगे. लेकिन अब प्लेऑफ और फाइनलकी तारीखें बदल गई हैं. साथ ही IPL में खेल रहे कई विदेशी खिलाड़ी वापस जा चुकेहैं. ऐसे में क्या भारत से जा चुके विदेशी खिलाड़ी वापस आएंगे? खासतौर पर साउथअफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी? जानकारी दे रहे हैं न्यूजरुम से हमारी साथीसंदीप और रिया. देखिए वीडियो.