अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिजन, अब एयर इंडिया के खिलाफ कानूनीकार्यवाही की तैयारी कर रहे हैं. इस हादसे में 53 ब्रिटिश नागरिक मारे गए थे. अबब्रिटेन में बसे पीड़ितों के परिवार ने एयर इंडिया और बोइंग के खिलाफ UK की अदालतोंमें मुकदमा दायर कर सकते हैं. मृतकों के परिवारों ने UK की एक मशहूर लॉ से संपर्ककिया है. कौन सी है ये फर्म? क्या है पूरा मामला? फर्म ने केस पर क्या जानकारी दी? देखिए वीडियो.