कुछ दिन पहले की बात है. डिफेंडिंग चैंपियन वेस्ट इंडीज़ ने T20 वर्ल्ड कप के लिएअपनी टीम अनाउंस की. इस टीम में एक बड़ा नाम मिसिंग था. वो बंदा जो गेंद और बल्लेदोनों से कभी भी मैच पलट सकता था. उसे टीम में ना पाकर लोग हैरान थे. लेकिन आलोचकोंका कहना था कि सही हुआ जो उसे बाहर किया गया. ऐसे लोग उसकी हालिया फॉर्म के बहानेउसको मौका ना देने की बात कर रहे थे. देखें वीडियो.