दुबई के मैदान में चेन्नई सुपर किंग्स जीती और मुंबई, राजस्थान, हैदराबाद के चेहरेखिल उठे. आईपीएल सीज़न 2020 के मैच नंबर 49 में सीएसके ने केकेआर को हराकर प्लेऑफकी रेस को और भी ज़्यादा इंट्रस्टिंग बना दिया है. केकेआर की हार से मुंबई प्लेऑफमें पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. जबकि नीचे की टीमें राजस्थान और हैदराबाद केलिए मौके और खुल गए हैं. वीडियो देखें.