सोशल लिस्ट पर आज बात बिग बॉस की. बिग बॉस 19 खूब वायरल है. इंस्टाग्राम से लेकरतमाम Apps तक सिर्फ इस शो की ही रील और चर्चे हैं. चाहे तान्या मित्तल हों, चाहेकुनिका, या जीशान कादरी, हर इंसान ट्रेंड है और वायरल है. सोशल मीडिया पर लोग इनकेबारे में और शो के बारे में क्या कह रहे हैं, देखिए आज के इस एपिसोड में.