पद्मावती के नाम पर राजपूत आन-बान-शान के ठेकेदार एक तरफ हैं, जो चाहते हैं कि हरहाल में इसकी रिलीज़ रुकनी चाहिए. दूसरी तरफ वो लोग हैं जो चाहते हैं कि फिल्म देखीजाए, फिर बहस हो. प्रसून जोशी भी हैं जो कह रहे हैं कि भंसाली ने फलाने को तो फिल्मदिखा दी, लेकिन हमें नहीं पूछा. मध्यप्रदेश के मामा हैं, राजस्थान की बुआ हैं,बंगाल की दीदी भी हैं, जिनकी अपने-अपने राज्यों में फिल्म रिलीज़ को लेकर राय है.इनसबसे अलग कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्होंने इंटरनेट पर रायता फैला रखा है. वो चाहते हैंकि अब कोर्ट नहीं, लोग फैसला करें कि फिल्म रिलीज़ होगी या नहीं. ऐसे खुराफातीलोगों ने एक पोल तैयार किया है, जिसमें लोगों को शामिल होने के लिए कहा जा रहा है.वॉट्सऐप पर एक मैसेज चल रहा है जिसमें 'पद्मावती' की रिलीज़ पर वोटिंग की बात लिखीहै. पूरा माजरा वीडियो में देखिए.