ऋषभ पंत. टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज. आजकल ये टीम इंडिया के साथइंग्लैंड पहुंचे हुए हैं. वहां ये इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच और लिमिटेड ओवरसीरीज़ में नज़र आएंगे. ये सीरीज 1 जुलाई से शुरू होगी. लेकिन इस सीरीज़ से पहले हीपंत ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. और इस बार उनके ट्रेंड होने का कारण क्रिकेट नहींहै. कुछ और है. देखें वीडियो.