ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ों ने जो डर एडिलेड ओवल में खेले गए पहले मैच में बनाया था. भारतीय बल्लेबाज़ों ने उसे दूसरे टेस्ट में कम करने की कोशिश की है. बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने 277 रन बनाकर 82 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. टेस्ट की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और 195 रन बनाए थे. जवाब में पहले दिन टीम इंडिया ने एक विकेट खोकर 36 रन अपने नाम किए. लेकिन दूसरे दिन के खेल में कप्तान रहाणे का शतक, जडेजा की पारी के अलावा सुबह के सेशन में शुभमन ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी की. अपनी 45 रन की पारी में शुभमन ने एक रिकॉर्ड भी बनाया. देखिए वीडियो.