इंडिया वर्सेज इंग्लैंड साल 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में शुरु हुई पांच मैचकी ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज़. साल 2018 में हमको इंग्लैंड ने 4-1 से हराया था. लेकिनसाल 2021 में खेली अभी तक की सीरीज़ में हम आगे चल रहे हैं. ट्रेंट ब्रिज, लॉर्ड्स,हेडिंग्ली और ओवल में चार टेस्ट खेले गए. जहां पहला मैच ड्रॉ हुआ, दूसरा टीम इंडियाने जीता, तीसरे में इंग्लैंड की वापसी हुई और फिर चौथे में फिर टीम इंडिया की बड़ीजीत. देखें वीडियो.