भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे टी20 मैच में बैस्टमैन Abhishek Sharma ने शतक जमादिया है. उन्होंने मात्र 37 गेंदों में शतक लगा दिया है. टी20 में भारत की ओर सेसबसे तेज़ शतक जमाने के मामले में वो दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनके इस शानदारपारी पर बात कर रहे हैं न्यूजरुम से हमारे साथी रविराज और आसिफ बात कर रहे हैं.उनकी पारी देख न्यूजरुम में लोगों को युवराज सिंह याद आ गए. क्या बताया उन्होंने?देखिए पूरा वीडियो.