विनेश फोगाट. भारत की स्टार महिला पहलवान. अक्सर विनेश फोगाट को हमने मेडल जीतने की वजह से सुर्खियों में देखा है. लेकिन टोक्यो ओलंपिक्स में नाकामी के बाद विनेश विवादों की वजह से चर्चा में है. WFI यानी रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने पिछले दिनों विनेश फोगाट को अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया है. 16 अगस्त तक जवाब भी मांगा है. सस्पेंड करने की वजह है- अनुशासनहीनता. देखिए वीडियो.