भारत ने पूल डी के आखिरी मुकाबले में वेल्स को 4-2 से हराया. इस मैच में टीम इंडियाको आठ गोल के अंतर से जीतना था, तब ही वो सीधे क्वॉर्टरफाइनल में पहुंच पाते. इससेकम में काम बनना नहीं था. और ऐसा हो नहीं पाया. टीम इंडिया ने मैच तो जीता, परक्वॉर्टरफाइनल में जाने के लिए उन्हें अब क्रॉसओवर मैच खेलना होगा. वेल्स के खिलाफटीम इंडिया के लिए पहला गोल मिडफील्डर शमशेर सिंह ने किया. दूसरा और तीसरा गोलआकाशदीप की स्टिक से आया. मैच देख कर एक चीज़ साफ हो गई, टीम इंडिया को पेनल्टीकॉर्नर को और बेहतर तरीके से डिफेंड करना होगा. देखिए वीडियो.