India और Australia के बीच होगा विश्व कप 2023 का फाइनल मैच. इसके बाद से ही कुछफैन्स को 2003 विश्व कप फाइनल याद आने लगा है. उनका मानना है कि टीम इंडिया 20 सालके लंबे अंतराल के बाद बदला लेने जा रही है. भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच केदौरान दी लल्लनटॉप टीम की मुलाकात ऐसे ही कुछ फैन्स से हुई. उनमें से एक फैन ने कहाकि रोहित शर्मा के पुल शॉट ऑस्ट्रेलियाई लोगों को सब कुछ भूला देंगे. पूरी बातचीतके लिए देखें वीडियो.