मेलबर्न टेस्ट खत्म हो गया है. और खत्म हो गई हैं WTC Final 2025 की उम्मीदें.कोच-कप्तान की जोड़ी की CV में एक और कीर्तिमान दर्ज़ हो चुका है. 23 जुलाई 2024 कोशुरू हुए GG-RO एरा में फ़ैन्स के रोने का सिलसिला जारी है. एक दौर था जब रिकीपॉन्टिंग की टीम ने ये मकाम हासिल किया था. तब मान लिया जाता था कि जीतेंगे तोपॉन्टिंग ही. पर्थ 2024 ही याद कर लीजिए. जस्सी भाई की कप्तानी में हमनेऑस्ट्रेलिया को मात दी. लेकिन समस्या तब होती है. गौतम गंभीर की कोचिंग को रोहित कीकप्तानी का साथ मिलता है. देखें वीडियो.