टीम इंडिया ने वनडे सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. दूसरे वनडे में इंडिया ने वेस्टइंडीज़ को 44 रन से मात दी. साथ ही तीन मैच की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त भी हासिलकर ली है. बतौर स्थाई कप्तान रोहित शर्मा की ये पहली वनडे सीरीज जीत है.इस मैच केदौरान ट्विटर पर फै़न्स खूब एक्टिव रहे. और मैच से रिलेटेड कई हैशटैग भी चलाए.देखिए वीडियो.