भारत बनाम पाकिस्तान. वर्ल्ड कप 2023. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरादिया है. टॉस हारकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी, उनके ओपनर जल्दी आउट होगए लेकिन इसके बाद कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने टीम कोस्थिरता दी. उनके जाते ही टीम पाक ढह गई और 191 पर ऑलआउट हो गई. इसका पीछा करते हुएरोहित शर्मा ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी. उन्होंने 86 रन बनाए और उनके साथश्रेयस अय्यर ने अर्धशतक लगाया. मैच देखने आए प्रशंसक पाकिस्तान की बल्लेबाजी सेखुश नहीं थे. सुनिए उन्हें क्या कहना है.