दी सिनेमा शो के आज के एपिसोड में हम बताएंगे कि सेंसर बोर्ड ने 'जॉली LLB 3' सेक्या-क्या डिलीट करवा दिया है? आमिर खान ने रजनीकांत के साथ नज़र आने के लिए 'कुली'की, मगर फिल्म देखी ही नहीं. इस पर पब्लिक कैसे रिएक्ट कर रही है, ये बताएंगे. साथही बताएंगे कि आर्यन खान के एटिट्यूड के बारे में उनके शो के एक्टर्स ने क्या कहाहै.देखिए आज का सिनेमा शो.