सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक यात्री एसी कोच में धूम्रपानकरती नज़र आ रही है. जब ट्रेन में सवार दूसरे यात्री उसे टोकते हैं, तो वह उनसे बहसकरने लगती है. ट्रेन में धूम्रपान से जुड़े नियम और कानून जानने के लिए यह वीडियोदेखें.