न्यूज़ीलैंड से भारतीय क्रिकेट टीम अपने घर में बुरी तरह से टेस्ट सीरीज़ हारी है.सीरीज़ की शुरुआत में किसी ने सोचा ही नहीं था कि ऐसा कुछ हो सकता है. लेकिनन्यूज़ीलैंड ने कमाल की क्रिकेट खेलते हुए भारतीय टीम को हर क्षेत्र में पछाड़दिया. अब न्यूज़ीलैंड के टॉम ब्लंडल ने इन जख़्मों पर मिर्च छिड़क दी है. उन्होंनेSEN रेडियो से बात करते हुए कहा कि जब हम पहले यहां आए थे, शायद टीवी पर एक स्लोगनचलता था- घर में 5-0 से जीतेंगे, ऐसा कुछ. मुझे एकदम यकीन है कि उन्होंने श्रीलंकाटूर के बाद हमें सिरे से नकार दिया था. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.