लखनऊ का इकाना स्टेडियम. यहां हाल ही में इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैच कीसीरीज़ का दूसरा T20I खेला गया. इस मैच में भारत ने बीसवें ओवर की पांचवीं गेंद परजीत के लिए जरूरी 100 रन का आंकड़ा पार किया. और मैच के बाद कप्तान हार्दिक पंड्याऔर बोलिंग कोच पारस महाम्ब्रे ने पिच की आलोचना की. और इस आलोचना के अगले ही दिनख़बर है कि पिच क्यूरेटर को बर्खास्त कर दिया गया है.