द लल्लनटॉप के बिहार अड्डा में हमारे मेहमान रहे फिल्ममेकर राज अमित कुमार (बिंदियाके बाहुबली के डायरेक्टर) और जाने-माने एक्टर दिब्येंदु भट्टाचार्य. दोनों ने बिहार और पटना के बारे में मजेदार, जानकारी भरी और बेबाक कहानियां शेयर की. साथ हीपवन सिंह और अनुराग कश्यप पर भी अपनी राय रखी. अमित कुमार ने अनुराग कश्यप और पवनसिंह पर क्या कहा? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.