गणतंत्र दिवस 2026 की पूर्व संध्या पर, सरकार ने पद्म पुरस्कारों की सूची की घोषणाकी है जिसमें 131 नागरिकों को शामिल किया गया है. धर्मेंद्र सिंह देओल और केरल केपूर्व मुख्यमंत्री वी. एस. अच्युतानंदन को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित कियागया है. इनके अलावा के. टी. थॉमस, वायलिन वादक एन. राजम और लेखक पी. नारायणन को भीयह सम्मान प्राप्त हुआ है.