रोहित शर्मा से धर्मशाला में पूछा गया- Bazball क्या है? जवाब में रोहित ने कहामुझे नहीं पता भाई. इतना ही नहीं, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अंग्रेजी टीमके ओपनर बेन डकेट के एक बड़े दावे को भी आईना दिखा दिया. जबसे ब्रेंडन मैक्कलमइंग्लैंड के कोच और बेन स्टोक्स कैप्टन बने हैं. तभी से ये लोग टेस्ट में काफीपॉजिटिव खेल दिखा रहे हैं. और मैक्कलम को प्यार से Baz बुलाते थे, तो इन्हें के नामपर इस शैली को Bazball कहा गया. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.