भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का तीसरा वनडे मैच. भारत पहलेही सिडनी में दोनों मुकाबले गंवाकर सीरीज़ हार चुका है. लेकिन ये मैच साल 2020 काभारत का आखिरी वनडे मैच है. यानि कप्तान विराट कोहली का भी साल का आखिरी वनडेमुकाबला. लेकिन विराट के लिए ये साल पिछले 12-13 सालों से थोड़ा अलग रहा है. देखिएवीडियो.