विराट कोहली. दुनिया के फिटेस्ट क्रिकेटर्स में से एक. बेहतरीन बल्लेबाज़, बेहतरीनफील्डर. लेकिन इन सारी बातों में आखिरी फील्डर वाली बात पर अब फैंस थोड़ा शक करनेलगे हैं. उसकी वजह है विराट के फील्डिंग के आंकड़ें. चलिए शुरू से बताते हैं. भारतऔर ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टी20 मैच खेला जा रहा है. इस मैच मेंऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 194 रन बनाए. लेकिन इस इनिंग में भारतीयगेंदबाज़ों के रन लुटाने से ज़्यादा चर्चा विराट कोहली के कैच टपकाने की है. टीमइंडिया जब से ऑस्ट्रेलिया गई है. विराट के हाथों में मानो ग्रीस लग गई है. कैच पकड़कम और टपका ज्यादा रहे हैं. देखिए वीडियो.