कन्नूर लोकेश राहुल. कर्नाटक से आने वाले इस बल्लेबाज़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में एक रिकॉर्ड बना डाला है. केएल राहुल ने अपनी 39वीं टी20 पारी में 1500 अंतराष्ट्रीय टी20 रन पूरे कर लिए हैं. जो कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज़ हैं. राहुल ने बाबर आज़म, विराट कोहली और एरॉन फिंच के रिकॉर्ड की बराबरी की है. इन तीनों बल्लेबाज़ों ने 39 पारियों में 1500 रन पूरे किए थे. अब इस लिस्ट में नंबर एक के पायदान पर केएल राहुल भी आ गए हैं. देखिए वीडियो.