2020 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरूआत वनडे सीरीज़ में हार के साथ हुई है.सिडनी में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 51 रनों से जीतकर सीरीज़को 2-0 से अपने नाम कर लिया है. दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने विशाल 389 रनबनाए. जवाब में भारत की टीम महज़ 338 रन ही बना सकी. इसे बड़े स्कोर का पीछा करतेहुए भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने शानदार 89 रनों की पारी खेली. लेकिन 35वेंओवर में वो हेज़लवुड की गेंद पर मोएसिज़ हेनरिकेज़ को कैच देकर आउट हो गए. देखिएवीडियो.