इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के उस आग्रह को ठुकरा दिया है जिसमें उसने वर्ल्ड कप 2023 के अपने कुछ मैचों के वेन्यू बदलने की मांग की थी. मंगलवार, 27 जून को भारत में होने वाले ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया. इंडिया टुडे/आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद PCB ने ICC को एक पत्र लिखा. इसमें कहा गया कि पाकिस्तान चेन्नई के टर्निंग विकेट पर अफगानिस्तान और बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया से मैच नहीं खेलना चाहता, कहीं और मैच करवाओ. लेकिन ICC ने PCB की ये बात नहीं मानी. देखें वीडियो.