राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के रास्ते अलगहोने को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. कोई अंदरुनी लड़ाई को इसकी वजह बता हैतो कोई मैनेंजमेंट के साथ द्रविड़ के रिश्तों को इसका कारण मान रहा है. पूर्व साउथअफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) भी इस बहस में कूद पड़े हैं.उन्होंने कहा कि द्रविड़ को कोच पद से निकाला गया है और ये ठीक नहीं है. डिविलियर्सने द्रविड़ की जमकर तारीफ की और उनका समर्थन किया. देखें वीडियो.