भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कटक में खेले गए दूसरे T20 मैच में भी टीम इंडिया कोहार का सामना करना पड़ा. साउथ अफ्रीका ने इस जीत के साथ पांच T20 मैच की सीरीज में2-0 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया की लगातार दूसरी हार के बाद ऋषभ पंत की कप्तानीएक बार फिर चर्चा में है. पहले मैच में जहां गेंदबाजों की रोटेशन पर सवाल उठे थे,तो अब दूसरे मैच में टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर का वही हाल रहा. इस मैच में बैटिंगऑर्डर पर पंत के फैसले की जमकर आलोचना हो रही है. स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बातकरते हुए गावस्कर, पंत के इस फैसले से काफी नाराज दिखे. देखें वीडियो.