मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में एक ऐसा वाकया हुआ है, जिसे सुनकर दिमाग सुन्न हो जाताहै. मंगलवार (5 फरवरी, 2019) को होशंगाबाद पुलिस को खबर मिली कि आनंद नगर के एकडॉक्टर के घर में कुछ संदिग्ध हो रहा है. क्या? नहीं मालूम. लेकिन एक गंध थी जोमुहल्ले में पसर रही थी. पुलिस पूछताछ के लिए घर पहुंच गई. पुलिस में काम करनेवालों का वीभत्स से वीभत्स हिंसा से पाला पड़ता है. लेकिन घर के अंदर जो पुलिसवालों ने देखा, उसे पचाना उनके लिए भी मुश्किल था. डॉक्टर एक आरी से एक लाश केटुकड़े कर रहा था. पास ही में एक ड्रम रखा था, जिसमें एसिड था. उसमें एक लाश केटुकड़े गल रहे थे. किसकी थी वो लाश? और डॉक्टर ने क्यों किया ऐसा? देखिए इस वीडियोमें.