26 फरवरी, 2019. सुबह के करीब 3:30 बजे इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान में सर्जिकलस्ट्राइक की. इसके बाद पाकिस्तान में हंगामा मच गया. सोशल मीडिया से लेकर न्यूज़मीडिया तक पर भारत के खिलाफ बयानबाजी होने लगी. पाकिस्तान के नेता भी उल्टे-सीधेबयान देने लगे. और जब पाकिस्तान सरकार पर दबाव बढ़ा तो संसद का विशेष सत्र बुलालिया गया. वहां भी जमकर हंगामा हुआ. पूरे विपक्ष ने एक सुर में इमरान खान औरसत्ताधारी तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी को घेरने की कोशिश की. और सबसे ज्यादा घेरा पूर्वविदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने. क्या कहा हिना रब्बानी ने, वीडियो में देखिए.