कैसा हो अगर आपके फ़ोन में आने वाले SMS और नोटिफ़िकेशन आप कंप्यूटर पर ही पढ़ लें और साथ ही कॉल भी लैपटॉप की मदद से उठा लें? बहुत बढ़िया होगा न. ऐसा सोचने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि ऐसा सच में पॉसिबल है. बस आपको फ़ोन में एक ऐप डालना होगा और कंप्यूटर पर उसी ऐप का सॉफ्टवेयर. प्रोग्राम का नाम है Your Phone Companion मतलब कि आपके फ़ोन का साथी. देखिए वीडियो.