सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें इस वक्त तेज़ी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में दोछोटे बच्चे हैं. जिनके हाथ-पैर स्कूल की बेंच से बंधे हुए हैं. जो भी इन फोटोज़ कोदेख रहा है, बच्चों के साथ ऐसा बर्ताव करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कररहा है.